चंदौली: आज जिले के 10 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में आयोजित हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस परीक्षा में 35,760 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिनमें सीसीटीवी निगरानी, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति शामिल है।
पुलिस प्रशासन ने सकलडीहा पी.जी. कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर कड़ी निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की है। प्रत्येक परीक्षार्थी को सख्त चेकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं और परीक्षा केंद्र की दीवारों पर घड़ियां भी लगाई गई हैं ताकि छात्रों को समय की जानकारी मिल सके।
सकलडीहा सीओ रघुराज के अनुसार, परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन कराने के लिए तकनीकी प्रबंधन भी किया गया है। खासतौर से, ई-केवाईसी के लिए उन अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने अपने आवेदन में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है। यदि कोई परीक्षार्थी के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है ताकि परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।
ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट