RS Shivmurti

कांवरिया रूट पर वाहन की आवाजाही को लेकर हंगामा और चक्काजाम

खबर को शेयर करे

वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के केसरीपुर में कांवरिया रूट पर किसी अन्य वाहन के आने से कांवरियों ने हंगामा करते हुए चक्काजाम कर दिया। जानकारी के अनुसार हाईवे पर डीजे बजाने और प्रतिबंधित मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीजे प्रतियोगिता को लेकर कहासुनी हो गई, जिसमें एक स्थानीय नागरिक ने हस्तक्षेप किया और बदतमीजी कर दी। इस पर नाराज दोनों पक्षों ने मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। कांवरियों ने आरोप लगाया कि प्रतिबंधित मार्ग पर अन्य वाहन चल रहे थे।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, मंडुआडीह थाना प्रभारी और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझा-बुझाकर कांवरियों को शांत कराया, जिसके बाद कांवरिया अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

इसे भी पढ़े -  विधायक अपनी पत्नी और पिता सहित भाजपा में हुए शामिल
Jamuna college
Aditya