![](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-10-at-13.25.21_d33a8b37.jpg)
![](https://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/06/1000571743.jpg)
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/12/AOB-Bridal-Makeup-post-New.jpg)
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश आवेदन शुरू हो गए हैं। शनिवार को प्रवेश फार्म ऑनलाइन कर दिए गए। इस बार 26 विषयों में बीए, बीएससी और बीकॉम सहित 9 स्नातक पाठ्यक्रम, 27 स्नातकोत्तर और 13 व्यावयासिक पाठ्यक्रमों एवं डिप्लोमा में प्रवेश लिए जाएंगे।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय की तरफ से शनिवार को प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन की सूचना जारी की गई। विद्यापीठ की आधिकारिक वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल का लिंक उपलब्ध कराया गया है। सभी अभ्यर्थी इसी लिंक के जरिए आवेदन करेंगे। स्नातक के लिए विभिन्न वर्गों के आधार पर 650 से 850 रुपये और स्नातकोत्तर के लिए 750 से 1050 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित बैंकों के पेमेंट गेटवे के जरिए शुल्क भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। कुलसचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश विवरणिका भी अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी इसे अच्छी तरह पढ़कर नियमों के अनुसार ही आवेदन करें।
![RS Shivmurti](http://varanasiexpert.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-22-at-23.28.44.jpeg)