काशी हिंदू विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए यूजी-पीजी और सभी डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंता कार्यालय से सोमवार को जारी सूचना के मुताबिक विभिन्न संकायों के नियमित और पूर्व छात्र-छात्राओं की सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तय की गई है।
विश्वविद्यालय के पांच संस्थान, सभी संकायों सहित महिला महाविद्यालय, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और 10वें सेमेस्टर के सभी रेगुलर और पूर्व छात्र-छात्राओं को 20 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना है। इसके लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhuonline.in पर जाकर रेगुलर एग्जामिनेशन के अंतर्गत स्टूडेंट्स पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
25 अप्रैल से पहले फार्म जमा करने का निर्देश
आवेदन के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण के समय दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी लेकर उसे संबंधित विभाग या कार्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। संबंधित विभागों के प्रमुखों को छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म के सत्यापन के बाद 25 अप्रैल से पूर्व परीक्षा नियंता कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा गया है।