यूपी एसटीएफ को मिली कामयाबी

खबर को शेयर करे

लखनऊ

यूपी एसटीएफ को मिली कामयाबी।

1.30 करोड़ कीमत की सुपारी से भरी गायब हुई ट्रक मामले का किया खुलासा।

गुवाहाटी से दिल्ली जाते वक्त हुई थी सुपारी ट्रक सहित चोरी ।

एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर 5 लोगो को किया गिरफ्तार।
जीत सिंधी, जयकुमार, सलमान पासा, विमल, आसिफ को किया गिरफ्तार।

चोरी हुई सुपारी कानपुर नगर से बरामद।

चालक और वाहन स्वामी इब्राहिम ने कानपुर के सुपारी व्यवसाई जयकुमार को 25 लाख में थी बेची चोरी कर सुपारी ।

जयकुमार ने कानुपर के ही व्यवसाई अमित गुप्ता से एक करोड़ दस लाख में डील कर गिरिराज ट्रेडर्स के गोदाम में थी सुपारी छुपाई।

पीड़ित सुपारी व्यवसाई कांता राजू ने आगरा में कराई थी FIR दर्ज।

एसटीएफ और पुलिस ने करोड़ो की चोरी की गई सुपारी की बरामद।

इसे भी पढ़े -  PM बोले-जिनको कोई नहीं पूछता, उनको मोदी पूजता है:
Shiv murti
Shiv murti