magbo system

वाराणसी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सौवां रिंगपा अस्पताल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

वाराणसी (सारनाथ):
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वाराणसी के सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान में बन रहे सौवां रिंगपा अस्पताल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर संस्थान के कुलपति वांगचुक नेगी ने पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था एनबीसीसी के अधिकारियों ने मंत्री को निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रगति पर संतोष जताते हुए मंत्री शेखावत ने अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

आयुर्वेद और रिंगपा पद्धति से होगा उपचार

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्म से जुड़े विद्यार्थी एवं अनुयायी आते हैं। उनके साथ-साथ आम जनमानस के लिए भी यह अस्पताल अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया कि यह अस्पताल आयुर्वेद की रिंगपा (छार सूत्र) चिकित्सा पद्धति पर आधारित होगा, जिसमें उन बीमारियों का इलाज संभव है जिनका उपचार एलोपैथिक प्रणाली से कठिन होता है। इससे कैंसर, माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियों का सस्ता और सुलभ इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

मंत्री शेखावत ने बताया कि इस अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी वाराणसी दौरे के दौरान करेंगे। इससे न केवल वाराणसी, बल्कि आस-पास के जनपदों के लोग भी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी एवं एनबीसीसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे