RS Shivmurti

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में दिनांक 22 जनवरी 2024 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में गंगा घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैठक

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 18.01.2023 को मंडलायुक्त की अध्यक्षता में दिनांक 22.01.2024 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में गंगा घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई।

RS Shivmurti

बैठक में उपनिदेशक पर्यटन- आरके रावत, वागीश दत्त मिश्र, अध्यक्ष-देव दीपावली महासमिति समेत गंगा सेवा निधि, आरती समिति आदि के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

बैठक संबंधित बिंदु निम्नवत हैं-

  • बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा यह अवगत कराया गया कि आगामी दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ उपलक्ष्य में समस्त गंगा महासमितियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरती समितियों द्वारा समस्त गंगा घाटों पर दीप प्रज्वलन,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाना है।
  • मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित समस्त समस्त गंगा महासमितियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, आरती समितियों के प्रतिनिधियों के साथ यह तय किया गया कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के काशीवासियों द्वारा उत्सव मनाए जाने तथा घाटों पर दीप प्रज्वलन किए जाने वृहद जन सहभागिता की जाए तथा कार्यकर्ताओं को लगाते हुए दीप प्रज्वलन कराया जाए।
  • दीप प्रज्ज्वलन हेतु दिया, तेल, बाटी इत्यादि केलिये आमजन से भी सहयोग प्राप्त कर कार्यक्रम को भव्य किया जाए।
  • स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, ग़ैर-सरकारी संगठनों आदि से समन्वय करते हुए अलग-अलग घाटों को बाँटा जाए जिससे समस्त घाटों पर दीप प्रज्ज्वलन किया जा सके।
  • इसके अतिरिक्त बचे घाटों को उपनिदेशक पर्यटन द्वारा बैंक, सरकारी विभागों आदि के माध्यम से समन्वय कर दीप प्रज्ज्वलन किया जा सके।
  • मंडलायुक्त द्वारा उक्त कार्यों के समन्वय हेतु श्री वागीश दत्त मिश्र, अध्यक्ष-देव दीपावली महासमिति को समन्वयक नियुक्त किए जाने का निर्णय किया गया।
  • मंडलायुक्त द्वारा नाविक बंधुओं को भी एक साथ ही नावों की शृंखला बनाकर जयघोष के साथ नाँव यात्रा निकाले जाने हेतु कहा गया।
  • समस्त नाविकों से वार्ता करने हेतु दुष्यंत मौर्य, अपर नगर आयुक्त को समन्वयक बनाया गया तथा यह निर्देशित किया गया की नावों में लगने वाले झंडे, राम भजन हेतु म्यूजिक सिस्टम, बैनर आदि की व्यवस्था संस्थाओं के माध्यम से कराते हुए सायं 04 से 05 बजे के मध्य यह यात्रा निकाली जाए।
  • मंडलायुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को शहर के समस्त चौराहों तथा भवनों की सजावट एवं प्रकाश व्यवस्था है तो रेजिडेंशियल कॉलोनी केसमितियां,स्वयंसेवीसंगठन,सरकारी कार्यालय आदि आगे आएँ।
  • मंडलायुक्त द्वारा यह कहा गया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्सव, वाराणसी में भी समस्तजनों द्वारा मनाये जानें हेतु जनसभागिता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए तथा इस ऐतिहासिक आयोजन का उल्लास जन-जन तक पहुँचाया जाये।
इसे भी पढ़े -  आराजी लाइन ब्लॉक पर आवास लाभार्थियों को वितरण हुआ चाभी,स्वीकृति पत्र
Jamuna college
Aditya