ऑपरेशन अमानत के तहत आरपीएफ डीडीयू ने यात्री का ट्रॉली बैग बरामद कर लौटाया

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा-दिनांक 20/06/24 को गाड़ी संख्या 18609 अप रांची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के गया जंक्शन से प्रस्थान के क्रम में एक यात्री द्वारा अपना ट्राली बैग गाड़ी में रख दिए लेकिन स्वयं गाड़ी पर नहीं चढ़ सके।ट्राली बैग के गाड़ी में छूट जाने से यात्री काफी परेशान हो गए।जिसके बाद किसी ब्यक्ति के सलाह पर रेल मदद नंबर 139 पर अपनी गुहार लगाई।जिसके अलोक मे रे सु ब पोस्ट डीडीयू के सउनि राकेश सिंह द्वारा शिकायतकर्ता से संपर्क कर पूछने पर यात्री द्वारा बताया गया कि गया जंक्शन स्टेशन पर उक्त ट्रेन में उनका एक लाल रंग का ट्रॉली बैग को गाड़ी में रह गया। बाद शिकायतकर्ता के बताए अनुसार उक्त गाड़ी के स्कॉर्ट पार्टी से संपर्क कर ट्राली बैग को गाड़ी में खोजने के लिए बताया गया।जिसे खोजबीन कर आरपीएफ स्कॉर्ट पार्टी द्वारा बरामद कर सूचित किया गया।गाड़ी आगमन पर आरपीएफ डीडीयू के ड्युटी अधिकारी द्वारा अटेंड कर ट्राली बैग को प्राप्त कर उसका फोटो उक्त यात्री को भेजा गया व बैग को सुरक्षित पोस्ट पर रखा गया। उक्त बैग मैं पुराने कपड़े,घड़ी,चश्मा,बेल्ट और चादर रखे हुआ है।
सूचना पाकर आज दिनांक 25.06.2024 को शिकायतकर्ता आशिफ खान उम्र 24 पुत्र रियासत खान,निवासी मिल्लत कॉलोनी बरी रोड,थाना-सिविल लाइन,जिला गया (बिहार), रेसुब पोस्ट डीडीयू पर उपस्थित हुए जिन्हे उचित पहचान व सत्यापन कर कागजी कार्यवाही उपरांत ट्रॉली बैग को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।बैग व उसमें रखे सामान की अनुमानित कीमत ₹14,000 आंकी गई।ट्राली बैग पाकर उक्त व्यक्ति द्वारा आरपीएफ के इस ऑपरेशन अमानत के तहत की जाने वाली कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

इसे भी पढ़े -  UP के 27 PCS अफ़सर मतगणना प्रेक्षक बनाये गये

Disposal Officer:- SI Sunil Kumar

Shiv murti
Shiv murti