RS Shivmurti

रायबरेली में बेकाबू ट्रक की चेंचिस ने घर में मचाई तबाही

खबर को शेयर करे

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड स्थित सेमरपहा गांव में शनिवार देर रात एक गंभीर हादसा होते-होते बचा। रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक की चेंचिस ने गांव निवासी प्रेमशंकर मिश्रा के घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर अंदर घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया। बाउंड्री के भीतर रखी स्कूटी, साइकिल, टीनशेड और गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

RS Shivmurti

गनीमत रही कि उस समय घर के बाहर कोई नहीं था, अन्यथा यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। प्रेमशंकर मिश्रा और उनका परिवार उस समय घर के अंदर सो रहे थे जब तेज धमाके की आवाज से पूरा घर हिल गया। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो ट्रक की चेंचिस उनके घर की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस चुकी थी।

इस दुर्घटना से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रक की चेंचिस का शीशा चकनाचूर हो गया था और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े -  एसएसपीजी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में हुई पहली प्लेटलेट एफेरेसिस
Jamuna college
Aditya