RS Shivmurti

मंडुवाडीह चौराहे पर फिर बहाल हुई यू टर्न व्यवस्था

खबर को शेयर करे

वाराणसी। हमेशा जाम की जद में रहने वाले मंडुवाडीह चौराहे पर सोमवार की सुबह से एक बार फिर से यू टर्न यातायात व्यवस्था बहाल की गई है। सुबह 10 बजे जब लोगों के ऑफिस या व्यापार हेतु दुकाने जाने का समय रहता है तो यह चौराहा हमेशा जाम की जद में रहता था लेकिन फिर से यू टर्न व्यवस्था बहाल हो जाने से सोमवार की सुबह जाम नही दिखाई दिया तथा सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने मुस्तैद नजर आए। बताते चलें कि पिछले दिनों यू टर्न व्यवस्था पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर बहाल की गई थी लेकिन बिजली विभाग द्वारा अंडरग्राउंड बिजली केबल डालने के कारण सडक खोद दिए जाने से इसे रोक दिया गया था।

RS Shivmurti

क्या है यू टर्न व्यवस्था

महमूरगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को मंडुवाडीह चौराहे से बाएं मोड़ दिया जा रहा और यह लगभग 100 मीटर आगे से यू टर्न लेकर अपने गंतव्य की तरफ जा रहे ,इसी तरह मंडुवाडीह थाने की तरफ से आने वाले वाहनों को चौराहे से लहरतारा की तरफ घुमा दिया जा रहा जो आगे पेट्रोल पंप के समीप से यू टर्न लेकर अपने गंतव्य की तरफ जा रहे। लहरतारा व ककरमत्ता से आने वाले वाहन बिना किसी तरह की टर्न लिए अपने गंतव्य को जा रहे।

इसे भी पढ़े -  बदहवास हालत में मिली युवती
Jamuna college
Aditya