कानपुर
कानपुर में स्कूली वैन और ट्रक में सीधी भिड़ंत से दो स्कूली बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घायल बच्चों को इलाज के लिए बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच हुआ है.
स्कूली वैन और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर अरोल थाना क्षेत्र के सरैया गांव के निकट हुई है. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गया है. हादसे के बाद रोड पर जाम लगा हुआ है. वैन में 1 दर्जन स्कूली छात्र सवार थे. हादसा इतना वीभत्स था कि टक्कर के बाद स्कूली वैन की छत उड़ गई. हादसे का शिकार हुई स्कूली वैन जीपीआरडी स्कूल की बताई जा रही है. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है.