RS Shivmurti

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में दो पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत

खबर को शेयर करे

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार सुबह एक पुलिस वैन में दो पुलिसकर्मियों के शव मिले, जिनके शरीर पर गोलियों के निशान थे। घटना उधमपुर जिला मुख्यालय के काली माता मंदिर के बाहर हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों पुलिसकर्मी एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद मारे गए, और इस घटना को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

RS Shivmurti

सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस वैन में शव पाए गए, जिनमें से एक पुलिसकर्मी घायल भी था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसएसपी उधमपुर आमोद नागपुरे ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि घटना में एक पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस विभाग की टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोलीबारी आत्महत्या का मामला है या फिर आपसी विवाद का परिणाम। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

इसे भी पढ़े -  गुठनी में स्कूल बस और स्कार्पियो की टक्कर, दर्जनों घायल
Jamuna college
Aditya