RS Shivmurti

इंटर के परीक्षार्थी समेत दो ने लगाई फांसी

खबर को शेयर करे

परीक्षा में असफल होने पर छात्र ने तो प्रेम प्रसंग में एसी कारीगर ने दी जान
पुलिस ने दोनों शवों को लिया कब्जे में
परिवार में कोहराम

RS Shivmurti

आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व की रात दो युवकों ने अलग-अलग वजहों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फूलपुर देहात क्षेत्र में 18 वर्षीय छात्र ने इंटर की परीक्षा में असफल होने पर अपनी जान दे दी, वहीं क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम में प्रेम प्रसंग को लेकर युवती के परिवार वालों की पिटाई से आहत होकर एसी कारीगर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। क्षेत्र के फूलपुर देहात निवासी जयकुमार सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अखंड प्रताप सिंह उर्फ गोलू इन दिनों इंटर की परीक्षा दे रहा था। पिछले दिनों आयोजित परीक्षा में उसका पेपर ठीक नहीं हुआ और इसकी वजह से वह परेशान चल रहा था। शनिवार को उसकी परीक्षा थी, जिसकी तैयारी के लिए अखंड प्रताप सिंह उर्फ गोलू शुक्रवार की रात परिवार वालों के साथ भोजन करके अपने कमरे में जाकर परीक्षा की तैयारी में जुट गया। परिवार के लोग भी सो गए। शनिवार की सुबह जब सुबह तक युवक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसे जगाने की कोशिश की गई लेकिन जवाब न मिलने पर परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। किसी तरह कमरे के अंदर देखा गया तो कमरे में पंखे के हुक से शाल के सहारे अखंड का शव लटक रहा था। घटना की जानकारी के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया गया। दूसरी घटना क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम में शुक्रवार की रात घटित हुई।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में पृथ्वी फाउंडेशन की ओर से 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Jamuna college
Aditya