दिनांक 21-22 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, नई दिल्ली के उच्चाधिकरियों हेतु वाराणसी में दो-दिवसीय भ्रमण एवं स्टडी-टूर कार्यक्रम आहूत किया गया।
उक्त दो-दिवसीय भ्रमण एवं स्टडी-टूर कार्यक्रम में मुख्यतः श्री केदार बुरांडे, श्रीमती अनुपमा चंद्र (आई0पी0एस0), एयर कामरेड शरद परिश्चा, ब्रिगेडियर बी0एस0 पोसवाल, ब्रिगेडियर एच0वी0 सिंह, ब्रिगेडियर विक्रांत पाटिल, ब्रिगेडियर दीपक शर्मा, एयर कामरेड एस0 कृष्णन तथा यू0एस0ए0 से कर्नल डाना डीमर, मोरक्को से कर्नल नबील एल0 मैसमाउंडी, भूटान से कर्नल बचू नोनो, नेपाल से कर्नल बिमल बैस्नेट एवं श्रीलंका से एयर कमांडेंट अबेयसिंहे कोलिथा रोहन आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 21.03.2024 को सर्वप्रथम उच्चाधिकरियों द्वारा काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा एडवांस सर्विलांस व्यूइंग सेंटर का भ्रमण तथा अवलोकन किया गया जहाँ वाराणसी स्मार्ट सिटी के प्रतिनिधियों द्वारा दल को जियोग्राफ़ीकल इंफॉर्मेशन सिस्टम, एडवांस सर्विलांस सिस्टम, इंटेलिजेंट ट्रैफ़िक मैनेजमेंट सिस्टम आदि का विवरण दिया गया तथा यह भी बताया गया कि किस प्रकार काशी इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से वाराणसी में विभिन्न कार्यों का निष्पादन आधुनिक तकनीकी के माध्यम से किया जाता है।
तदोपरांत दल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन एवं कॉरिडोर परिसर का भ्रमण किया गया एवं एस0डी0एम0 शंभू शरण द्वारा प्रतिनिधियों को अंग्वस्त्रम एवं रुद्राक्ष की माला भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण तथा वर्ष पर्यंत भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं का विवरण दिया गया।
तदोपरांत वा0वि0प्रा0 सभागार में श्री पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा दल को वाराणसी के विकास एवं गत वर्ष में पूर्ण की गई परियोजनाओं आदि का विवरण “ विजन वाराणसी” प्रजेंटेशन के माध्यम से दिया गया था दल को वर्तमान में वाराणसी में चल रही परियोजनाएं जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रोपवे, टाउनशिप आदि का विवरण भी दिया गया।
प्रेजेंटेशन के उपरांत उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा दल के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया वाराणसी में उनकी यात्रा हेतु शुभकामनाएँ दी गई।
सायंकाल दल द्वारा नमो घाट परियोजना का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया तथा घाट को दिव्यांग जनों हेतु पूर्णतः अनुकूल बनाए जाने किये गये प्रयासों की सराहना की गई।
दल द्वारा तदोपरांत इलेक्ट्रिक कैटामेरान के माध्यम से गंगा घाटों का अवलोकन तथा दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में प्रतिभाग किया गया।
दिनांक 22.03.2024 को द्वारा सारनाथ में सारनाथ परिसर में चतुर्मुख सिंहस्तम्भ, भगवान बुद्ध का मन्दिर, धामेख स्तूप, चौखन्डी स्तूप, राजकीय संग्राहलय, जैन मन्दिर, चीनी मन्दिर, मूलंगधकुटी आदि का भ्रमण किया गया।दल द्वारा गत वर्षों में वाराणसी में हुए विकास कार्यों की सराहना की गई तथा वाराणसी के समस्त आगंतुकों,श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों को वाराणसी में एक अद्वितीय अनुभव के संचय की बात कही गई।