वाराणसी जिले के मिर्जामुराद स्थानीय थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में मंगलवार को दोपहर बाद एक बुजुर्ग महिला से मंगलसूत्र छीने जाने की घटना सामने आई है। जहाँ बाइक सवार दो बदमाशों ने समर्सबल/टंकी के पास वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वही 65 वर्षिय पीड़िता तुलसा देवी पत्नी परदेशी प्रजापति गांव में ही गुमटी मे छोटी सी पंचूरन की दुकान चलाती हैं। दो अज्ञात युवक मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर पहुंचे,बिस्किट खाए और फिर जब तुलसा देवी पास के समर्सबल/ टंकी पर स्नान करने गईं,तो दोनों युवक भी पीछे-पीछे चले गए। वहां एक युवक ने उनके गले पर कीड़ा होने का बहाना बनाया और दूसरे ने झपट्टा मारकर सोने का मंगलसूत्र छीन लिया।और मौके से फरार हो गया।
वही चीख-पुकार सुनकर तुलसा देवी के पति परदेशी प्रजापति भी वहां पहुंचे और कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया,लेकिन वे तेज रफ्तार बाइक से भाग निकले और उनका पता नहीं चल सका।
घटना की सूचना मिलते ही मिर्ज़ामुराद पुलिस मौके पर पहुंची,एसीपी राजातालाब ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
