RS Shivmurti

कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में शुरू होगा न्यास का काउंटर, भक्तों को मिलेगा बाबा विश्वनाथ का टिकट व प्रसाद

खबर को शेयर करे

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में न्यास परिषद का सेंटर फिर से शुरू होगा। यहां काउंटर से भक्तों को बाबा विश्वनाथ का टिकट और प्रसाद वितरित किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद इसे शुरू करने की योजना है। ऐसे में भक्तों को अब ट्रेन से उतरते ही बाबा के सुगम दर्शन का टिकट और प्रसाद मिलेगा।
कैंट रेलवे स्टेशन पर 18 सितंबर 2019 को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का टिकट सेंटर का लोकार्पण किया गया था। यहां न्यास की ओर से तीन कर्मचारियों की तैयारी की गई थी। यहां से सुगम दर्शन, मंगला आरती, विशेष पूजा और प्रसाद का टिकट भी कटता था। इसके बाद इसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया। 21 दिसंबर 2021 को सेंटर को फिर चालू कर दिया गया। मंदिर न्यास ने मई 2023 में इस केंद्र से मंगला आरती और सप्तश्रृषि आरती का फर्जी टिकट पकड़ा था। इसमें तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया गया था।

RS Shivmurti

इस प्रकरण के बाद से ही सेंटर बंद चल रहा था। अब फिर से न्यास प्रशासन ने इसे शुरू करने की योजना बनाई है। न्यास प्रशासन ने पिछले दिनों सेंटर का निरीक्षण किया था। इसके बाद स्टेशन निदेशक से मुलाकात की थी। स्टेशन निदेशक के अनुसार चुनाव बाद सेंटर को दोबारा शुरू करने की तैयारी है।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की समस्याओं हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न
Jamuna college
Aditya