नेशनल हाईवे पर रेलिंग तोड़ते हुए पलटा ट्रक चालक सुरक्षित बड़ी घटना टली

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद:-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गाँव के समीप बीती रात नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित कोरियर कम्पनी की ट्रक हाईवे किनारे लगे डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गयी,संयोग अच्छा रहा कि कोई अनहोनी नही हुई चालक बाल बाल बच गया चालक को हल्की चोट आई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को कानपुर से कोरियर कम्पनी की ट्रक संख्या यूपी 65 ईटी 3709 विधुत उपकरण,जूता चप्पल सहित अन्य सामान को लादकर कलकत्ता के लिए निकली थी कि जैसे ही वह मिर्जामुराद के रखौना गाँव के समीप बीती रात लगभग एक बजे पहुँची ही थी कि तभी ओवर टेक कर चार पहिया कार ट्रक के सामने आ गयी रफ्तार इतनी तेज रही कि ब्रेक लेते ही अनियंत्रित होकर ट्रक हाईवे किनारे बने डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गयी।ट्रक को चला रहा चालक नरेंद्र पाल निवासी मऊ को हल्की चोटे आई है संयोग अच्छा रहा की कोई अप्रिय घटना नही घटित हुई सब सही सलामत रहे वरना हाईवे पर दिन रात वाहन आते जाते है अगर ट्रक के चपेट में कोई राहगीर या वाहन सवार आता तो किसी अप्रिय घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता था।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में कांवड़ियों का हंगामा: दुर्घटना से चक्का जाम तक
Shiv murti
Shiv murti