RS Shivmurti

वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व मंत्री स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव “हरीश जी” की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा ‘अपना घर आश्रम’ सामनेघाट, मदरवा में आयोजित की गयी

खबर को शेयर करे

स्व. हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव “हरीश जी” की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा ‘अपना घर आश्रम’ सामनेघाट, मदरवा वाराणसी में आयोजित की गयी।

RS Shivmurti

इस अवसर पर हरीश जी के सुपुत्र व वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम आश्रम में उपस्थित 448 प्रभुजनों को सपत्नीक, अपने हाथों से भोजन करवाया। तत्पश्चात आश्रम को ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, बी पी मशीनें, आईवी स्टैंड, एयर बेड, सभी प्रभुजनों के लिए वूलन शाल, बेड शीट एवं परिसर में स्थित मंदिर के लिए हरि कीर्तन सेट, जिसमें हारमोनियम, ढोलक, झाल, मजीरा आदि भी अर्पण किया।

आश्रम में आयोजित विशाल श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों उपस्थित कार्यकर्ताओं, जिनमें से अधिकतर वरिष्ठ थे और हरीश जी के साथ काम कर चुके थे, ने पुष्पार्चन कर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने-अपने संस्मरण भी सुनाएं।

संस्मरण सुनाने वाले कार्यकर्ताओं में डॉ आशा गुप्ता, निर्मला पटेल, अनिल श्रीवास्तव, रमाशंकर शास्त्री, सौरभ सिंह “मुन्ना”, अमित राय, अजातशत्रु सिंह, डॉ मनोज शाह, मिथिलेश गुप्ता, वीरू सिंह, मुकुंद जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, अशोक पटेल व कृष्ण कुमार मिश्रा “कल्लू” प्रमुख थे। डॉ मनोज शाह ने कहा कि “आगामी सन 2025 स्व. हरीश जी का जन्म शताब्दी वर्ष है। मैं आप सभी से, विशेषकर सौरभ जी से आग्रह करूंगा कि इस वर्ष को जनसेवा के संकल्प के रूप में मनाया जाय।” जिसका ध्वनिमत से सभी ने समर्थन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ आश्रम के प्रभुजन राम किशोर, सुमित खन्ना व आशीष जिंदल के हरि भजन से हुआ।

सभा के मुख्य अतिथि आरएसएस कुटुंब प्रबोधन के प्रान्त प्रमुख शुकदेव त्रिपाठी रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “हरीश जी ने अपने सामाजिक जीवन का प्रारंभ संघ के प्रचारक के रूप में किया था। और संघ उनके जीवन के आचार-व्यवहार में आजीवन रहा। चाहे बाद में भले ही वह जनसंघ के प्रदेश महामंत्री रहे हों या भाजपा में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अथवा प्रदेश सरकार में मंत्री। उनमें अद्भुत सांगठनिक कौशल था। जो भी उनके पास गया, कभी निराश नहीं हुआ। यह अत्यंत ही हर्ष का विषय है कि उनके सुपुत्र सौरभ श्रीवास्तव भी उनके दिखाए मार्ग पर निरंतर जनसेवी राजनीति कर रहे हैं।”

इसे भी पढ़े -  ज्ञानवापी के तलगृह में अब गूंजेंगे घंटे-घड़ियाल, काशी के दो भक्तों ने किया दान

विशिष्ट अतिथि आरएसएस के विभाग कार्यवाह राजेश विश्वकर्मा, रामनगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष डॉ आशा गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता द्वय लालचंद्र कुशवाहा व गणेश गुप्ता थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रद्धेय हरीश जी के अनन्य सहयोगी रहे वर्तमान भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यासागर राय ने कहा कि “ज्योत्सना जी और सौरभ के बाद सबसे अधिक समय यदि किसी कार्यकर्ता ने हरीश जी के साथ बिताया है तो वह मैंने बिताया है। मुझे बहुत लंबे समय तक उनका मार्गदर्शन मिला है।”

संचालन अमित राय व संयोजन डॉ संजय पाठक ने किया।

धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि “पूज्य पिताश्री का जीवन श्रद्धेय दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद दर्शन से प्रभावित था। उन्होंने हम सभी को राजनीतिक सुचिता, ईमानदारी और सर्वस्पर्शी राजनीति का जो मार्ग दिखाया है, मैं आजीवन उसी मार्ग पर चलने का प्रयास करूंगा।”

सभा में पार्षद गण सर्वश्री रामगोपाल वर्मा, अमित सिंह चिन्टू, विजय द्विवेदी, पुन्नूलाल बिन्द व राजीव सिंह पटेल तथा महानगर महामंत्री द्वय जगदीश त्रिपाठी व राहुल सिंह, उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, मन्त्रीगण किशन कन्नौजिया, डॉ अनुपम गुप्ता, मधूप सिंह तथा आदित्य सिंह, अनुराग कुशवाहा, अनंत देव शर्मा, विवेक सिंह गुड्डे, अजय शर्मा, सुभाष सिंह, विजय मित्तल, छोटे लाल पटेल, सुरेश सिंह पहाड़ी, मण्डल अध्यक्ष गण अभिषेक वर्मा “गोपाल”, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, सोमनाथ यादव, मुकेश गुप्ता तथा कुशाग्र श्रीवास्तव, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, संध्या तिवारी, अशोक जायसवाल, सुनील मिश्रा, रितेश राय, अरविन्द पटेल “बब्बल” व अन्य उपस्थित थे।

Jamuna college
Aditya