RS Shivmurti

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वाधान में हुआ वृक्षारोपण

खबर को शेयर करे

वाराणसी।पर्यावरण विद, गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार के मिशन एक करोड़ पौधारोपण के तहत अम्बेडकर पार्क सुसुवाही में 95 बटालियन के कमांडेंट के दिशा निर्देश में सी आरपीएफ 95 बटालियन के साथ हुआ बृहद पौध रोपण,सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता,जल संरक्षण एवं पौधरोपण की शपथ दिलाकर वहां स्थानीय नागरिकों को संरक्षित करने हेतु जागरुक किया, मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 95 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के साथ मिलकर हमारी बटालियन लगभग 7बर्षो से स्वस्छता एवं पौधरोपण करा रही है पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है, सी आर पी एफ के प्रवीण सिंह ने अपने जन्म दिन के अवसर पर अपने परिवार के साथ अपने आवास पर पौधारोपण किया साथ साथ 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पूरी टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास की टीम आस पास के सभी नागरिकों ने सहयोग किया
इस कार्यक्रम में
प्रोग्रडॉक्टर नरसिंह राम,बाँकेलाल,सुभाष कुमार,धर्मेंद्र पटेल,शम्भूनाथ,पंकज शर्मा,कार्तिक चौधरी,आकृति चौधरी,एमलाल,सूरज,दीक्षा,सम्यक,हीरावती देवी,सुमित्रा देवी,छोटू, बबलू,सागर,शीतला आदि वार्डवासी उपस्थित रहे ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  सुभासपा के जन चौपाल कार्यक्रम से पार्टी के कार्यकर्ता की बाइक चोरी
Jamuna college
Aditya