लखनऊ – प्रदेश में मंगलवार को एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा उलटफेर हुआ है। इसमें कई मंडलों के आयुक्त समेत 11 आईएएस अफसरों का कार्यक्षेत्र में बदला गया है। राज्य के नियुक्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ आईएएस आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभार से अवमुक्त किया गया है, जबकि लीना जौहरी को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। कानपुर मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा महानिरीक्षक निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह आयुक्त आजमगढ़ मंडल मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग और आयुक्त विन्ध्याचल मंडल मिरजापुर डॉ. मुथुकुमार ગુજ્જુન स्वामी बी. को सचिव वित्त विभाग के पद पर तैनाती दी गयी है। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बाल कृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल के मंडलायुक्त के पद पर तैनात किया गया है।
इसी तरह महानिरीक्षक निबंधन, प्रबंध निदेशक यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड व प्रबंध निदेशक उप्र पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के पद पर तैनात डॉ रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। सचिव गृह विभाग विवेक को आजमगढ़ का मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि सचिव कृषि विभाग अजीत कुमार को चित्रकूट धाम मंडल का आयुक्त और सचिव नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव नियोजन विभाग तथा महानिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग के पद पर तैनात किया गया है।
7 जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले
राज्य सरकार ने देर शाम सात जिलों के पुलि पुलिस कप्तान समेत 17 आईपीएस अफसरों के तबादले कर। र दिये हैं। । इन इन तबादलों से सुलतानपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, वस्ती, कन्नौज, अमरोहा और भदोही को नया कप्तान मिला है।राज्य के गृह विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुलतानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को इसी पद पर मिर्जापुर, पुलिस उपायुक्त लखनऊ संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का पुलिस अधीक्षक, अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुलतानपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखीमपुर के एसपी गणेश प्रसाद शाहा को हटाकर इसी पद पर मैनपुरी भेजा गया है। मिर्जापुर के एसपी अभिनन्दन को बस्ती का पुलिस अधीक्षक, मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को इसी पद पर कन्नौज, भदोही की एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन को हटाकर एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना कानपुर भेजा गया, जबकि कानपुर में इसी पद पर तैनात वसंत लाल को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है।
इसी प्रकार बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती दी गयी है, जबकि कन्नौज के पुलिस अधीक्षक पद से हटाये गये अमित कुमार आनन्द को अमरोहा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर पन सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को भदोही का पुलिस (क अधीक्षक, मुजफ्फर नगर के सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम 70 बिंदल को वहीं पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर रव बनाया गया है।
दूसरी तरफ अपर पुलिस महानिदेशक/ सचिव गृह डा. पा संजीव गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक व सचिव गृह के पद ग से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना पुलिस क मुख्यालय महानिदेशक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस क महानिदेशक केजीएसओ के पद पर किया गया तबादला निरस्त नि कर दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस चि महानिदेशक केजीएसओ डा. एन. रविन्दर को अपर पुलिस कि महानिदेशक भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पद पर किया गया स्व स्थानांतरण निरस्त करते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक के व पद पर तैनाती दी गयी है। पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय जि निचकेता झा को पुलिस महानिरीक्षक स्थापना मुख्यालय चि पुलिस महानिदेशक लखनऊ भेजा गया है। पुलिस आ महानिरीक्षक स्थापना पुलिस मुख्यालय में तैनात शलभ माथुर नि को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक मुख्यालय पुलिस है महानिदेशक लखनऊ में तैनात किया गया है। इसी तरह पुलिस ज महानिदेशक / अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन यूपी दीपेश जुनेजा को वर्तमान पद के साथ ही पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।