RS Shivmurti

UP में चली तबादला एक्सप्रेस: काशी में एडीसीपी बनीं ACP श्रुति श्रीवास्तव और नीतू

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के आईपीएस के तबादले की लिस्ट जारी हुई है। इस क्रम में कमिश्नरेट के डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम, डीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह और डीसीपी ट्रैफिक विक्रांत वीर गैर जनपद स्थानांतरित कर दिए गए है।

RS Shivmurti

वहीं, कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर आईपीएस प्रमोद कुमार, हृदेश कुमार और श्याम नारायण सिंह को तैनात किया गया है। एडीसीपी के पद पर आईपीएस आकाश पटेल, श्रुति श्रीवास्तव और नीतू को तैनात किया गया है। आईपीएस श्रुति और नीतू वाराणसी में एसीपी के पद पर पहले से ही तैनात हैं। आईपीएस पंकज कुमार पांडेय को भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी का नया सेना नायक नियुक्त किया गया है .

एडीसीपी के पद पर आईपीएस आकाश पटेल, श्रुति श्रीवास्तव और नीतू को तैनात किया गया है। आईपीएस श्रुति और नीतू वाराणसी में एसीपी के पद पर पहले से ही तैनात हैं। आईपीएस पंकज कुमार पांडेय को भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी का नया सेना नायक नियुक्त किया गया है।

आईपीएस प्रमोद कुमार – 2015 बैच के आईपीएस प्रमोद कुमार मूलरूप से नई दिल्ली के रहने वाले हैं। सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इससे पहले वह कानपुर कमिश्नरेट में डीसीपी थे। उन्हें डीजीपी के प्रशंसा चिह्न सिल्वर और गोल्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

आईपीएस हृदेश कुमार – आईपीएस हृदेश कुमार 1994 में उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी के पद पर नियुक्त हुए। मेरठ के मूल निवासी आईपीएस हृदेश कुमार बीएससी उत्तीर्ण हैं।

इसे भी पढ़े -  बलिया में वर्दी पर दाग: बैरक में पिटाई और एक लाख की वसूली,दो सिपाही निलंबित
Jamuna college
Aditya