पौधप्रेमियों हेतु प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित – बागवानी की आधुनिक तकनीकों एवं जैविक खाद निर्माण पर दी गई जानकारी

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार आज प्राधिकरण परिसर स्थित उद्यान में विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित पौधप्रेमियों को बागवानी की आधुनिक तकनीकों के साथ-साथ जैविक खाद निर्माण के विधियों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यान पदाधिकारी ज्योति सिंह, प्रभारी अधिकारी उद्यान अरविन्द कुमार शर्मा, जोन-1 के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, जोन-2 के जोनल अधिकारी श्री प्रकाश कुमार तथा अधिष्ठान अधीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्यान विशेषज्ञ आकांक्षा सिंह द्वारा प्रशिक्षण सत्र में उपयुक्त मिट्टी का चयन, मौसमी देखरेख, कम्पोस्ट निर्माण की विधि, कम्पोस्ट की मात्रा एवं पौधों की कलम लगाने की तकनीक पर विस्तार से जानकारी दी गई। सत्र के अंत में प्रतिभागियों द्वारा गमलों में पौधरोपण भी किया गया।

इसे भी पढ़े -  पार्टी के संस्थापक ड़ा.सोनेलाल पटेल की जयंती को ऐतिहासिक बनाने हेतु रोहनिया विधायक ने बैठक में किया ऐलान