RS Shivmurti

सभी जनपदों के 02-02 मास्टर ट्रेनर्स हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लखनऊ: 13 फरवरी, 2024

RS Shivmurti

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके क्रम में मंगलवार को सभी जनपदों के 02-02 मास्टर ट्रेनर्स हेतु दीन दयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख्शी का तालाब, लखनऊ में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार विनीत द्वारा निर्विघ्न व निर्विवाद निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु ईवीएम एवं वीवीपैट के संदर्भ में तथा निर्वाचन प्रकिया के दौरान आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारियों द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रारूप, अनुलग्नक एवं सूचनाओं को सही प्रकार भर कर नियत लिफाफों में जमा कराये जाने के संबंध में आयोग निर्देशो का अक्षरशः अनुपालन कराये जाने पर विशेष बल दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान पार्टियों के प्रस्थान, मतदान प्रकिया के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया की समाप्ति से लेकर ई०वी०एम० मशीनों के जमा करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षित नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर एवं उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अमित सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जनपदों से आये हुये प्रतिभगियों की जिज्ञासाओं का निवारण किया गया एवं ई०वी०एम० पर हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान पार्टियों के प्रस्थान, मतदान प्रकिया के संचालन एवं मतदान प्रकिया की समाप्ति के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपदों से आये मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी एस.राजलिगम ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं
Jamuna college
Aditya