RS Shivmurti

प्राथमिक विद्यालयों को निपुण बनाने के लिए हुआ प्रशिक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चहनियां। मथेला स्थित बीआरसी पर छः दिवसीय निपुण भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन बच्चो में बुनियादी भाषायी व गणितीय दक्षताओं के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के समस्त अध्यापकों व शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को समाप्त हुआ ।
प्रशिक्षक के रूप में मुख्य रूप से एआरपी मनोज कुमार गुप्ता, एआरपी हंसराज यादव, एआरपी सुरेन्द्र नाथ, आत्मप्रकाश पांडेय, चमन सिंह यादव रहे । प्रशिक्षण कुल 6 चरणों मे 50 -50 की संख्या में दो कक्षा कक्ष में संम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का क्षमता संवर्धन करना, बच्चों में गहन समझ विकसित करना, संदर्शिका के माध्यम से दैनिक-साप्ताहिक, शिक्षण योजना के माध्यम से कक्षा शिक्षण किया जाना, प्रिंट रिच सामग्री, टीएलएम गणित किट, लाइब्रेरी, बुक्स, आदि का प्रयोग करते हुए गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के लिए आकर्षक वातावरण तैयार करना रहा । इसके साथ साथ बच्चों का रचनात्मक, मूल्यांकन करते हुए आवश्यकता आधारित अनुसमर्थन एवं रिमिडियल शिक्षण कराया जाना, पीयर लर्निंग, के लिए सकारात्मक वातावरण सृजन करना तथा शिक्षक व छात्रो के मध्य उत्कृष्ट रूप से विकसित करना इत्यादि रहा । इसके साथ ही प्रत्येक माह आयोजित होने वाली शिक्षक संकुल की बैठक को सुदृढ़ व इसके साथ इसके महत्व को बताना, इस तरह प्रशिक्षण के माध्यम से ब्लाक के समस्त विद्यालय को 2025 तक निपुण बनाने का लक्ष्य रखा गया है ।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  प्रदेश में 26 जनवरी तक सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश रद्द
Jamuna college
Aditya