RS Shivmurti

शास्त्री ब्रिज से भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

खबर को शेयर करे


रूट डायवर्जन
शास्त्री ब्रिज का कुछ भाग दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण शास्त्री ब्रिज से भारी वाहनों(लोडेड/खाली) का आवागमन अग्रिम आदेश तक पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है , साथ ही अन्य कामर्शियल माल वाहक वाहनों जैसे-पिकअप,डीसीएम का भी आवागमन अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धत है । सामान्य यात्री वाहन(दो पहिया/चार पहिया) व आपातकालीन वाहन (एम्बुलेन्स व फायर सर्विस) आदि को आवागमन की अनुमति रहेगी । भारी वाहनो (लोडेड/खाली), कामर्शियल वाहनों व रोडवेज बसों/यात्री बसों की डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत है —
1-भारी वाहनो के लिए—
(A) मीरजापुर शहर से वाया शास्त्री ब्रिज वाराणसी ,भदोही, जौनपुर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को वाया बथुआ तिराहा राबर्ट्सगंज, बरकछा, चुनार, नारायणपुर तिराहा, टेंगरामोड़, राजातालाब होते हुए वाराणसी की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
(B) चील्ह तिराहे से वाया शास्त्री ब्रिज होकर मीरजापुर शहर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को चील्ह तिराहे से औराई ,राजातालाब, टेंगरा मोड़, नारायणपुर तिराहा , चुनार से बरकछा होते मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
2-हल्के कामर्शियल वाहनो के लिए—
चील्ह तिराहे की तरफ से वाया शास्त्री पुल होकर मीरजापुर की तरफ आने वाले हल्के कामर्शियल वाहनो (जैसे-मैजिक ,पिकअप) को वाया औराई होकर कछवा बाजार होते हुए वाया भटौली ब्रिज गुरुसण्डी ,दुमुहिया होकर मीरजापुर शहर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। इसी प्रकार मीरजापुर शहर से वाया शास्त्री पुल वाराणसी ,गोपीगंज की तरफ जाने वाले हल्के कामर्शियल वाहनो को बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा, भरुहना चौराहा से दुमहिया तिराहा गुरसण्डी होते हुए वाया भटौली पुल कछवा बाजार से वाराणसी गोपीगंज की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
3- रोडवेज व अन्य यात्री बसों के लिए—
मीरजापुर शहर से वाया शास्त्री ब्रिज वाराणसी ,भदोही,जौनपुर जाने वाली रोडबेज/यात्री बसों को वाया बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा ,बरकछा,चुनार,नारायणपुर तिराहा, टेंगरामोड़, राजातालाब होते हुए वाराणसी से भदोही जौनपुर की डायवर्ट किया जायेगा । इसी प्रकार वाराणसी भदोही व जौनपुर की तरफ से वाया शास्त्री ब्रिज होकर मीरजापुर शहर की तरफ आने वाली सभी प्रकार की रोडवेज व यात्री बसो को चील्ह तिराहे से औराई ,राजातालाब, टेंगरा मोड़, नारायणपुर तिराहा चुनार से बरकछा होते मीरजापुर शहर की तरफ आयेगें ।

RS Shivmurti
    *आमजनमास से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें ।*
इसे भी पढ़े -  तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को ढहाया गया
Jamuna college
Aditya