वाराणसी.मडुवाडीह के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा व्यापारियों की संयुक्त बैठक रविवार को हनुमान मन्दिर धर्मशाला में मेयर अशोक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की उपस्थिति में व वरिष्ठ व्यापारी नेता शक्ति जायसवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मडुवाडीह व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कहा कि मडुवाडीह चौराहे पर प्रस्तावित ओवरब्रिज व सर्विस लेन का स्वागत है।लेकिन ओवरब्रिज के केंद्र बिंदु से चारों तरफ परिधि का क्षेत्रफल ज्यादा होने से मडुवाडीह बाजार ही खत्म हो जाएगा।प्रशासन को व्यापारियों से मिलकर समस्या का हल निकालना चाहिए।
मेयर,जिला पंचायत अध्यक्ष व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि हर सम्भव प्रयास किया जाएगा कि व्यापारियों का अहित न होने पाए।शक्ति जायसवाल ने कहा कि वीडीए द्वारा चिह्नित करीब 200 मकान एवं दुकानें ओवरब्रिज की परिधि बनने से ध्वस्त हो जाएगी। हजारों व्यापारी एवं सहयोगी स्टाफ सड़क पर आ जाएंगे।मडुवाडीह बाजार पूरी तरह से बर्बाद होने के कगार पर खड़ा हो जाएगा।व्यापारी नेता अंकित जायसवाल ने बताया कि इमेल एवं पत्र द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी इन चिंताओं से अवगत कराया जा चुका है।बैठक में मडुवाडीह सभासद राजेश कन्नौजिया, शिवदासपुर सभासद रविंद्र सोनकर,व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गुप्ता,शक्ति जायसवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता,अंकित जायसवाल, वीरेंद्र गुप्ता, रितेश जायसवाल, अमित मिश्रा, संदीप गुप्ता, मानस गुप्ता,अब्दुल करीम,धीरज जायसवाल,अंकित जायसवाल,चंदन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।