टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता: प्रतिभागियों ने काशी की विभिन्न थीम पर लिखे निबंध

खबर को शेयर करे


वाराणसी|काशी विद्यापीठ विकासखण्ड के रोहनियां स्थित स्वामी श्रद्धानंद इंटर कॉलेज में चल रहे काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में रोहनियां विधायक सुनील पटेल के प्रतिनिधि के तौर पर राजकुमार वर्मा मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को पवित्र काशी के बारे में जानने का सुनहरा अवसर दे रही है।काशी विद्यापीठ ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी रामपूजन पटेल ने बताया कि डिक्लेमेशन एवं प्रेजेंटशन
प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग के कुल 33 प्रतिभागियों ने व निबन्ध प्रतियोगिता में 18 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग में कुल 346 प्रतिभागियों ने काशी की विभिन्न थीम पर निबंध लिखे। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी रामपूजन पटेल समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  लहरतारा चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे अर्बन प्लेसमेकिंग (नाइट बाज़ार) के संबंध में