आज इन रास्तों पर दोपहर दो बजे के बाद जाने से परहेज करें

खबर को शेयर करे

वाराणसी।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सांसद डिंपल यादव के शनिवार के रोड-शो के मद्देनजर शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। उन पर दोपहर दो से रात 10 बजे तक आम वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। रोड-शो का रूट दुर्गाकुंड से संकटमोचन, संत रविदास गेट चौराहा, मालवीय चौराहा, भगवानपुर मोड़, सीर गेट तिराहा होते हुए संत रविदास मंदिर तक निर्धारित है। ट्रैफिक विभाग के अनुसार रामनगर चौराहा, सामने घाट से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त दूसरे वाहन लंका की ओर नहीं जाएंगे। रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर और नगर में जाने वाले वाहन टेंगरा मोड़ से पड़ाव की ओर जाएंगे। डाफी पुलिस चौकी तिराहा से सीर तिराहा और भगवानपुर मोड़ की तरफ वाहन नहीं जाएंगे।
भिखारीपुर तिराहा से वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास डायवर्ट होंगे।

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर बिजली विभाग के अफसरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की
Shiv murti
Shiv murti