वाराणसी में BHU और BLW के स्विमिंग पूल में तैराकी सीखने के लिए आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल से भरा जाएगा। BHU में पुरुष और महिला कैंडिडेट के लिए अलग-अलग ट्रेनिंग सेशन होंगे। फॉर्म के लिए 50 रुपए जमा करना होगा। वहीं, हर महीने की ट्रेनिंग फीस BHU छात्रों को 1200 रुपए, BHU स्टाफ और उनके परिजनों को 2000 रुपए, BHU स्टाफ किसी के लिए संस्तुति देता है तो उसे 2000 रुपए देने होंगे। इसके अलावा BLW के स्वीमिंग पूल में तैराकी ट्रेनिंग के लिए 4 अप्रैल से स्पोर्ट्स अधिकारी कार्यालय से फॉर्म मिलेगा। फॉर्म फीस 50 रुपए है। वहीं, ट्रेनिंग फीस हर महीने BLW स्टाफ के लिए 160 रुपए, सरकारी कर्मी के लिए 1180 रुपए, बाहरी के लिए 2140 रुपए है।