कछवां में करंट की चपेट में आने से टाइल्स मिस्त्री की मौत

खबर को शेयर करे

मीरजापुर : कछवां डीह पर शिवप्रसाद विश्वकर्मा के यहां काम कर रहे टाइल्स मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय गोलू पुत्र जयराम बिन्द रहने ग्राम भईसहटा थाना औराई जनपद भदोही का रहने वाला था जिसकी शादी 7 साल पहले कछवां में केवटान वार्ड में हुयी थी साहू बिन्द की पुत्री आशा बिन्द से शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल में ही रहने लगा था और उसे तीन छोटे छोटे बच्चों में दो पुत्र एवं एक पुत्री है। रविवार को जिस मकान में टाइल्स लगा रहा था वहां पर उसे अबूझ हाल में करंट लग गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी इस बात की सूचना जब उसके ससुर साहू बिन्द को मिली तो वह लोग भाग कर गए और उसे लेकर कछवां क्रिश्चियन अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने तत्काल ही गंभीर होने की स्थिती में रेफर कर दिया जिस पर स्वजन उसे हेरिटेज हॉस्पिटल वाराणसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की बात सुनकर स्वजन में कोहराम मच गया और लोगों की काफी भीड़ घर पर इकट्ठा हो गयी वही परिजनों ने कहा कि कि जिस मकान में टाइल्स लगा रहा था वहां घटना हुआ तो तत्काल सूचना नहीं दिए खुद इलाज करने लगे और जब उन्हें पता चला की मौत हो गई है तब जाकर हम लोगों को सूचना दिए लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हो गयी यह बात मृतक के ससुर साहू बिन्द ने बतायी।

इसे भी पढ़े -  अंतर्राष्ट्रीय दसवें योग दिवस का शुभारंभ
Shiv murti
Shiv murti