RS Shivmurti

सिपाही भर्ती परीक्षा: चौथे दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम

खबर को शेयर करे

लखनऊ: प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन करीब नौ लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इससे पहले 23, 24, और 25 अगस्त को हुई परीक्षाओं में लगभग 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार शाम को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि चौथे दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केन्द्र व्यवस्थापकों और स्कूल गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेकिंग को और सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछली परीक्षाओं में हुई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, सुरक्षा के घेरे को और मजबूत किया गया है ताकि परीक्षा शांति पूर्वक और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

इसे भी पढ़े -  गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में हुआ काव्य गोष्ठी का आयोजन
Jamuna college
Aditya