RS Shivmurti

केन्या में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से लगी आग, तीन लोगों की मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पायलट और छात्र बचे
~
केन्या के तटीय मालिंदी काउंटी में शुक्रवार को एक हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। उप-काउंटी पुलिस कमांडर लकीजोस्की मुदावादी ने बताया कि मृतकों में एक मोटरसाइकिल चालक भी शामिल है, जो मालिंदी-मोंबासा राजमार्ग पर क्वाचोचा शहर में विमान के टकराने से आग की चपेट में आ गया। विमान के एक इमारत से टकराने के कारण दो अन्य, एक मोटरसाइकिल सवार और एक महिला यात्री की मौत हो गई। विमान में सवार एक पायलट और दो छात्रों को विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले विमान से कूदने के कारण लगी चोटों के लिए उपचार दिया जा रहा है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अखिलेश यादव ने बुधवार को दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में दिल्ली की जल और शिक्षा मंत्री आतिशी का हालचाल लिया
Jamuna college
Aditya