RS Shivmurti

चोरी के माल के साथ तीन गिरफ्तार,तमंचा और कारतूस हुआ बरामद

खबर को शेयर करे

सुल्तानपुर- बल्दीराय थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व गायत्री देवी पब्लिक इंटर कॉलेज में चोरी हुई थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी के समान को मोटरसाइकिल पर लादकर कही ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया। गायत्री देवी पब्लिक इंटर कॉलेज में 30 मार्च को चोरी हुई। इस दौरान चोर कॉलेज में लगे दो मोनिटर,एक सीपीयू, एक बैट्री आदि चुराकर ले गए थे। कॉलेज के प्रबंधक राजेश दुबे ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दर्ज मामले के आधार पर पुलिस तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोटरसाइकिल में सामान रखकर बेचने के लिए कहीं ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जग्गी बाबा कुटी के पास से आरोपी सुमित पुत्र अनिल कुमार निवासी सधई का पूरवा ऐंजर,मुकेश कुमार पुत्र समई निवासी आक्षरपुर मजरे ऐंजर व पवन शुक्ला पुत्र शिवकुमार शुक्ला निवासी जमुआ थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी किए दो मॉनीटर,एक सीपीयू, एक बैट्री आदि बरामद हुए।बल्दीराय थानाध्यक्ष राम विलास सुमन ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान की बरामदगी हुई है। उनके एक तमंचा 315 बोर और दो कारतूस भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया गया।आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अब्दुल कादिर खान,उप निरीक्षक मोहन लाल राणा,हेडकांस्टेबल सरफ़ुद्दीन, हेड कांस्टेबल पवन कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्य सचिव से वर्ष 2021 एवं 2022 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के 18 प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की
Jamuna college
Aditya