


धीना (कंदवा थाना क्षेत्र) – कंदवा थाना क्षेत्र के चिरईगांव स्थित प्राचीन रेहड़ा देवी मंदिर में बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना कर्मनाशा नदी के किनारे स्थित साढ़े चार सौ वर्ष पुरानी इस मंदिर में घटी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

मंगलवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी अरविंद पांडेय पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद, पुजारी को चोरी की घटना की जानकारी हुई। मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। चोरी की घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जताई और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
मंदिर में चोरों ने आधा दर्जन पीतल के घंटे, दो दान पेटी से हजारों रुपए की नगदी, पूजा के बर्तन और जनरेटर में लगा अल्टीनेटर चोरी कर लिया। पुजारी अरविंद पांडेय ने बताया कि सोमवार शाम को उन्होंने पूजा की थी और फिर घर लौट गए थे, लेकिन रात के समय चोरों ने ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया।
मृत्युंजय सिंह नागवंशी, नित्यानंद पांडेय, अमर जायसवाल, हरबंश सिंह जैसे ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस प्रशासन से चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की। इन ग्रामीणों का कहना था कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिरों में चोरी हो रही है, इससे पहले भी रेथा पिपरी, दिग्घी, कम्हरिया जैसे कई मंदिरों में इस तरह की चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक चोरों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन नाकाम रहा है।
कंदवा थाना प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से मंदिरों में सुरक्षा की आवश्यकता को लेकर लोगों में चिंता जताई जा रही है। कई लोग मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।