RS Shivmurti

इंस्टाग्राम पर अमर्यादित टिप्पड़ी करने वाले गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शाहगंज (जौनपुर) में शोसल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। इन युवकों में ताखा पश्चिम ग्राम निवासी 19 वर्षीय चंद्रशेखर गौतम पुत्र रामबहादुर, 20 वर्षीय निखिल पुत्र रामअवतार, और अमन कुमार पुत्र अजय कुमार शामिल हैं।

RS Shivmurti

सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के इन युवकों ने इंस्टाग्राम पर हिंदू धर्म के आराध्य भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे वायरल कर दिया गया। इसके चलते आम जनमानस में भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इसे भी पढ़े -  डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत
Jamuna college
Aditya