RS Shivmurti

सेवानिवृत्त एसबीआई कमर्चारी के घर को चोरो ने बनाया निशाना लाखो के आभूषण सहित हजारो नकदी पर किया हाथ साफ जाँच में जुटी पुलिस

खबर को शेयर करे

वाराणसी-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खजूरी अंतर्गत रखौना गाँव मे सेवानिवृत्त एसबीआई कमर्चारी के घर को बीती रात चोरो ने बनाया निशाना लाखो के आभूषण सहित हजारो रुपये नकदी पर किया हाथ साफ सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस घटना स्थल का किया निरीक्षण जाँच पड़ताल में जुटी।प्राप्त जानकारी के अनुसार रखौना गाँव निवासी सेवानिवृत्त एसबीआई कमर्चारी उमाशंकर पाठक बीते वर्ष 2009 में बिहार के भभुआ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा से सेवानिवृत्त होकर अपने पैतृक गाँव आकर रहने लगे नित्य के भाँति श्री पाठक का परिवार रात्रि का भोजन कर समय लगभग ग्यारह से बारह बजे तक अपने अपने कमरों में सोने चला गया उसके बाद शनिवार तड़के सुबह सोकर उठे तो देखा कि दो कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे है और कमरे में रखे आलमारी को तोड़कर उसके लाकर में रखे पच्चीस चाँदी का सिक्का,सेवानिवृत्त के दौरान एसबीआई से मिला हुआ चाँदी का एक शील्ड,सोने की तीन अंगूठी,सोने की एक गिन्नी,चाँदी का नारियल,पान,सोपारी,थाली सहित बाइस हजार नकदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया है।घटना की सूचना पीड़ित उमाशंकर पाठक ने शनिवार तडके सुबह समय लगभग चार से साढ़े चार के बीच मिर्जामुराद पुलिस को दी,सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी खजूरी हरिनारायण शुक्ला अपने टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किए व पीड़ित से वार्तालाप जानकारी हासिल किए।पीड़ित ने बताया कि घर मे सभी परिवार सो रहे थे चोर पीछे से छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते आंगन में उतरकर हम सभी के कमरों का कुंडी आगे से बन्द कर घटना को अंजाम दिए और जाते वक्त कुंडी खोलकर भाग निकले,पीड़ित के मुताबिक चोरी गए सामानों की कीमत लगभग दो से ढाई लाख रुपये बताई गयी,साथ ही बाइस हजार नकदी पर भी चोरो ने हाथ साफ किया है।वही इस बाबत चौकी प्रभारी खजूरी हरिनारायण शुक्ला का कहना रहा कि चोरी होने की सूचना मिली थी मौके पर पहुँचा गया जाँच पड़ताल की गयी है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  UP:यूपी में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने पर योगी सरकार देगी बंपर छूट,मिलेंगी ये सुविधाएं
Jamuna college
Aditya