मकान से चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी किया पार

खबर को शेयर करे

बाबतपुर मंगारी निवासी राम चन्द्र शर्मा के मकान से चोरों ने लाखों के जेवर सहित नगदी किया पार।

चोर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उसकी कुंडी बाहर से बंद कर घटना को दिया अंजाम

रामचन्द्रर शर्मा की भतीजी जिस कमरे में थी उसकी कुंडी बंद करना भूले चोर
भोर में नींद खुलने पर बाहर से कमरे की कुंडी बंद देख भतीजी ने कुंडी खोला तो हुई जानकारी
राम चन्द्र के पुत्र शिशिर शर्मा जब सोकर उठे तो चोरी की हुई जानकारी

परिजनों के अनुसार चार सोने की चैन , 5 अगुठी ,पायल, बाली , बिछुआ, लगभग 5 लाख के ऊपर का सामान व नगद ले गए।

स्थ।नीय पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी।

इसे भी पढ़े -  अगले पांच दिन वाराणसी में कितनी बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
Shiv murti
Shiv murti