महराजगंज : औराई थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार दक्षिणी छोर पर बीती रात चोरों ने 33000 केवीए का तार काट कर ले गए। बताते चले औराई से कछवा बाजार 33000 केवीए का सप्लाई विद्युत आपूर्ति गई हुई है जो करीब 10 वर्षों से विद्युत सप्लाई बंद पड़ी है जिसके चलते सोमवार की रात में चोरों ने 10 खाम्बो का तार काट ले गए जिसकी सूचना SDO औराई को दी गई, इसकी सूचना कछवा बाजार फिटर को भी सुचना दे दी गयी है।