

चंदौली थानाक्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं चोर।लेकिन पुलिस मस्त है। किसी भी चोरी की घटना का खुलासा अभी तक नहीं होने से लोगों में दहशत के साथ ही आक्रोश भी है। ताजा घटना अलीनगर थानाक्षेत्र के पचफेड़वा गांव के समीप पुलिस टिकेट से महज 50 मीटर दूर नेशनल हाईवे की है। जहाँ सड़क किनारे शुभम जायसवाल की खड़ी ट्रक बीती रात चोरों ने उड़ा ली और आसानी से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। भुक्तभोगी शुभम जायसवाल ने बताया कि रात्रि में चालक सुरेश पाल घर के सामने ट्रक खड़ी कर चला गया। सुबह ट्रक यहां से गायब थी। जिसकी जानकारी सुबह में 112 नम्बर डायल को देने के बाद पुलिस थाने में लिखित तहरीर दी है। सीसीटीवी फुटेज में ट्रक लेकर जाने का डाफी स्थित टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरे से मिलान किये जाने पर अलसुबह 3:54 पर मिल रहा है। पुलिस घटना के अनावरण में लगी हुई है। बावजूद इसके चोर एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अभी तक अलीनगर थानाक्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा हुई चोरियों का खुलासा नहीं करने से चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है। जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत के साथ ही अक्रोश व्याप्त है।
