RS Shivmurti

प्रतापगढ़: गांव में महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के पूरे सुखदेव गांव में आधी रात एक 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और घटना को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। मृतका की पहचान गांव की ही एक महिला के रूप में की गई, जिसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। प्रारंभिक जांच में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

RS Shivmurti

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर अनिल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट और स्थानीय पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

मृतका के परिवार ने पट्टीदारों पर आपसी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई करेगी। गांव में तनाव का माहौल है, और लोग भयभीत हैं।

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़े -  UP में 8 PPS अफ़सर 31 दिसम्बर को रिटायर्ड होंगे
Jamuna college
Aditya