वाराणसी।मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित भारत पैट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम को पेट्रोल भरवाने गए क्षेत्र के दो युवकों और पेट्रोल पम्पकर्मी में विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी।सूचना पाकर जब तक मौके पर पुलिस पहुची हमलावर भाग गए।
पेट्रोल पंप के निदेशक सतीश पटेल ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट कर 20,000 रूपये छीनने का आरोप लगते हुए मंडुवाडीह पुलिस को तहरीर दिया है।
पेट्रोल टँकी पर लूटपाट व मारपीट की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी पहुचकर हमलावरों पर सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया।
सतीश पटेल ने बताया कि दो अज्ञात युवक पेट्रोल पंप पर हमारे कर्मचारी से पेट्रोल भरवाने के बाद पैसा नहीं दिए व मारपीट करने लगे।उसके बाद अज्ञात युवक ने मेरे कर्मचारी से पैसा छिनने की कोशिश करने लगे जो सीसीटीवी में कैद है।