RS Shivmurti

कारखाने व मकान से हुई चोरी

खबर को शेयर करे

थानाप्रभारी ने बताया मामला किराएदारी विवाद का

RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चाँदपुर स्थित शिवनगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाले व उसी मकान में कारखाना संचालित करने वाले राजू गुप्ता निवासी चुरामनपुर थाना लोहता के कारखाने व मकान से चोरी का आरोप लगाते हुए मंडुवाडीह थाने पर तहरीर दी है।
पीड़ित राजू गुप्ता का आरोप है कि वह चुरामनपुर(लोहता) में रहते हुए शिवनगर कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर वहीं पर गारमेंट्स का कारखाना और परिवार के साथ रहते थे, राजू गुप्ता के अनुसार वह पिछले 2 महीने से परिवार समेत गांव में रहकर वहीं से कारखाने जाते थे और जब वह 14 मई को कारखाने पहुँचे तो सामान अस्तव्यस्त था राजू के अनुसार चोर उनके यहां से लगभग 1 लाख कैश और सोने व चांदी के जेवरात ले गये हैं और उन्होंने मकान मालिक अवनीश व उनकी पत्नी व साली पर चोरी का आरोप भी लगाया है। इस मामले में थानाप्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय ने बताया कि मकान मालिक व किराएदार राजू गुप्ता में मकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था और इस पूरे प्रकरण की जाँच की जा रही और प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा।

इसे भी पढ़े -  ज्ञानवापी के सील वजूखाने की कल सुबह से होगी सफाई, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश
Jamuna college
Aditya