गुमटी का ताला तोड हजारों की चोरी,पिडित ने दिया थाना सिगरा पर तहरीर

खबर को शेयर करे

नहीं करती है पुलिस गस्त, रात्रि में चोर रहते हैं मस्त

वाराणसी -थाना सिगरा विद्यापीठ चौकी अंतर्गत होमी भाभा हास्पिटल के पास से चोरो ने तीन तीन गुमटी का ताला तोड लगभग 40 से 45 हजार रुपए के सिगरेट गुटखा पान और जनरल आइटम के समान के साथ काउंटर में रखे हजारों रूपए पर हाथ साफ कर दिया।
पिडित के अनुसार बीती रात्रि लगभग 2 बजे के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश सिंह निवासी जमनिया गाजीपुर की कैन्सर हास्पिटल के पास लगभग 4वर्ष पुरानी दुकान है और पिडित रोजाना की तरह सुबह 6 बजे जब दुकान खोलने पहुंचा तो गुमटी का ताला टुटा देखें उसके होश उड़ गए जिसके बाद पिडित ने इसकी तत्काल सुचना क्षेत्रीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने मौका मुआयना कर वहां से वापस हो गई।

इसे भी पढ़े -  ज्ञानवापी के तहखाने की छत पर नमाज रोकने को लेकर याचिका दाखिल, कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए दी तारीख
Shiv murti
Shiv murti