RS Shivmurti

चंदौली पुलिस की ईमानदारी से लौटाया गया खोया बैग, पीड़िता ने जताया आभार

खबर को शेयर करे

चंदौली में पुलिस की ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए थाना कोतवाली चंदौली के पुलिसकर्मियों ने खोया हुआ बैग वापस कर एक महत्वपूर्ण घटना को अंजाम दिया। यह मामला बीती रात का है जब बिहार के चैनपुर निवासी ललिता प्रसाद और उनकी पत्नी कलावती देवी काशी विश्वनाथ धाम से कांवड़ यात्रा कर लौट रहे थे। रास्ते में कलावती देवी का बैग गिर गया जिसमें 10,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था।

RS Shivmurti

रात्रि गश्त के दौरान उप निरीक्षक रावेंद्र सिंह और आरक्षी नीरज सिंह को यह बैग चंदौली अंडरपास के पास मिला। उन्होंने तत्परता से पीड़िता को उनका बैग लौटा दिया। ईमानदारी और नैतिकता का यह उदाहरण चंदौली पुलिस की छवि को और अधिक उज्जवल करता है।

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने उप निरीक्षक रावेंद्र सिंह को 2500 रुपये और आरक्षी नीरज सिंह को 1000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  26 साल बाद चंदौली को मिली अंतरराज्यीय बस अड्डे की सौगात, 2025 में शुरू होगा संचालन
Jamuna college
Aditya