वाराणसी थाना सिगरा पर नीलम साहनी निवासिनी सिगरा ने लिखित तहरीर देकर अपने साथ चार लाख की ठगीं का आरोप लगाया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डा.सुशील उपाध्याय को नीलम साहनी ने टावर लगवाने के नाम पर चार लाख रूपए 9 माह पूर्व दिया जिसके बाद पीड़िता के अनुसार आरोपी हमेशा कुछ दिन का हवाला देकर टालना शुरू कर दिया जिसके बाद लाचार होकर पीड़िता ने थाना सिगरा पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है
पीड़िता की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने आई पी सी धारा 420,406 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।