नकुड में महिला को गोली मारने वाला 25,000 का ईनामी शातिर कादिर पुलिस मुठभेड़ के दौरान हुआ घायल

Shiv murti

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार गश्त व सघन चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम मे रात्रि को जब थाना बिहारीगढ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फतेहपुर-बिहारीगढ हाईवे पर शाकुम्भरी कालेज के पास वांछित अपराधी की धरपकड हेतु चैकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाकिल सवार समीप आते एक सदिंग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रूकने का ईशारा किया गया। लेकिन अचानक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई व बिहारीगढ की तरफ भागने लगा। थानाध्यक्ष फतेहपुर द्वारा तत्काल बिहारीगढ पुलिस को सूचना देते हुए बदमाश का पीछा किया गया तो मीरपुर के पास बदमाश स्वंय को दोनो ओर से पुलिस से घिरा देख आम के बाग में छिप गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाश को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग कर दी गई। पुलिस की जवाबी आत्मरक्षार्थ फायरिंग मे बदमाश को बायें पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान कादिर पुत्र मदन उर्फ इरशाद निवासी बीरखेडी थाना नकुड, सहारनपुर के रूप में हुई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु चिकित्सालय भर्ती कराया गया है । अभियुक्त कादिर उपरोक्त थाना नकुड़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2024 धारा 323/504/506/307 भादवि में ग्राम टिडौली में गोली मारकर एक महिला को घायल कर देने व मारपीट के अभियोग का वांछित अभियुक्त है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti