RS Shivmurti

टीचर ने थाने में खाया जहर, बोला-चौकी इंचार्ज जेल भेजने की धमकी दे रहे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

प्रयागराज में गुरुवार को मकान निर्माण के मामले में एक शिक्षक कर्नलगंज थाना पहुंचा। मकान के निर्माण को रोकने को लेकर लेखपाल के खिलाफ शिकायत दी। लेकिन थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद थाने में ही उसने जहर निगल लिया। हालत गंभीर होने पर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छोटा बघाड़ा निवासी सुनील सिंह कर्नलगंज इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय के शिक्षक हैं।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उर्वरक की कालाबाजारी रोकने तथा उर्वरक गुणवत्ता बनाये रखने, बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध स्टाक एवं पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक का सत्यापन हेतु हुई छापेमारी
Jamuna college
Aditya