
वाराणसी- मई के दूसरे पखवारे में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। अभी भी आसमान में बादलों की आवाजाही लगी है। इससे कभी धूप हल्की तो कभी तेज हो जा रही है। शनिवार को गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। वहीं हीट वेब ने झुलसाया। इससे दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे दिन तो दिन रात में भी राहत नहीं मिली। शनिवार का दिन सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।
मौसम विभाग ने मई के दूसरे सप्ताह से तीखी धूप होने के साथ ही हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया था। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक हीटवेव चलने और तापमान क 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
अघोषित बिजली कटौती ने किया बेहाल
भीषण गर्मी के दौर में वाराणसी में अघोषित बिजली कटौती का दौर जारी है। पिछले कई दिनों से रोजाना पांच से छह घंटे बिजली कटौती की जा रही है। दिन के साथ ही रात में भी घंटों के लिए बिजली गुल हो जा रही है। ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हो जा रहे हैं।