RS Shivmurti

29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी जिले के रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जनपद वाराणसी के समस्त उप निबन्धक कार्यालयों में 29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी

RS Shivmurti
    वाराणसी। वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्ति की ओर अग्रसर है, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, राजस्व प्राप्ति का एक मुख्य स्त्रोत है, सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाये। महानिरीक्षक निबन्धन, उत्तर प्रदेश द्वारा अवकाश के दिनों में भी

कार्यालय खोलकर अधिकाधिक राजस्व प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया है।
सहायक महानिरीक्षक निबन्धन, धीरेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु दिनांक 29 मार्च गुड फ्राईडे एवं 31 मार्च दिन रविवार को सार्वजनिक अवकाशों में भी जनपद वाराणसी के समस्त उप निबन्धक कार्यालयों को खोलकर रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने लोगो को बताया है कि सामान्य उपरोक्त दोनों सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी अपने विलेखों का पंजीकरण सामान्य दिनों की तरह करा सकते हैं।

इसे भी पढ़े -  गोरखपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर शोक जताया
Jamuna college
Aditya