चितईपुर में SOG-2 की छापेमारी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 13 हिरासत में

खबर को शेयर करे

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित विशेष ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) की टीम ने डीसीपी क्राइम सरवणन टी के नेतृत्व में चितईपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के दो अड्डों पर एक साथ छापेमारी कर सनसनी फैला दी गई।

छापेमारी की कार्रवाई बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दी गई। SOG-2 के जवान ग्राहक बनकर पहले स्पा सेंटर के अंदर पहुंचे, इसके बाद सादी वर्दी में तैनात 15 से 20 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दोनों स्पा सेंटरों को घेर लिया और अंदर घुसकर दबिश दी। मौके से कुल 8 युवतियां और 5 पुरुष ग्राहक को हिरासत में लिया गया है।

इसके अलावा स्पा सेंटर के संचालन से जुड़ा एक व्यक्ति भी मौके से पकड़ा गया। दोनों स्थानों से प्रयोग किए गए और बिना प्रयोग किए गए कई कंडोम बरामद हुए हैं, जो इस अवैध धंधे की पुष्टि करते हैं।

पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालन से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पूरी कार्रवाई डीसीपी क्राइम की निगरानी और SOG-2 की सक्रियता के चलते संभव हो सकी।

इस छापेमारी ने शहर में चल रहे ऐसे अन्य अवैध धंधों को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत
Shiv murti
Shiv murti